UPI Payment: डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की दुनिया में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब नए तरीके से पेमेंट अप्रूव करने की सुविधा देगा। 8 अक्टूबर से यूजर्स अपने लेन-देन को फेसियल रिकॉग्निशन (चेहरा पहचान) या फिंगरप्रिंट से ऑथेंटिकेट कर सकेंगे। इस नई सुविधा के तहत ऑथेंटिकेशन के लिए आधार (Aadhaar) सिस्टम में सेव बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी तक UPI ट्रांजैक्शन अप्रूव करने के लिए यूज़र्स को PIN डालना पड़ता है, लेकिन अब यह तरीका और आसान और तेज होगा। <br /> <br /> <br />#UPIPayments #UPI #Payments #DigitalIndia #UPIPaymentRuleChange<br /><br />~HT.178~PR.89~ED.110~GR.124~